महराजगंजउत्तर प्रदेश

भक्तो ने टेका माथा मांगी मुरादे।

ठूठीबारी । चैत्र नवरात्रि के 9 वें दिन ठूठीबारी कोतवाली समीप मां दुर्गा मंदिर, प्राचीन काली मंदिर, सम्मय मईया , पड़ियाताल मन्दिर, सिहाभार मन्दिर आदि क्षेत्र के मंदिरों मे भक्तो ने पूजा अर्चना कर मां से मन्नत मांगी । जय माता दी की जयघोष से पूरा मन्दिर परिसर गूँजयवान हो गई । वही मन्दिरो में भक्त भारी संख्या में पहुंच पूजा अर्चना किया । वही चेत्र नवरात्रि के दिन ब्रत भक्तो ने नौ कन्याएं को भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया । भजन गायक संजय पांडेय ने बताया कि भक्तो के द्वारा मांगी गई मुरादे को माँ पुरी करती है । घरों में सुख शांति बनी रहती है । वही भक्तो ने बताया कि मां से मांगी गई मुरादे को माँ पूरी करती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}