महराजगंजउत्तर प्रदेश

एक्सीलेंस क्लासेज ने विज्ञान प्रदर्शनी क्विज प्रतियोगिता का किया अयोजन ।

ठूठीबारी । राजाबारी में एक्सीलेंस क्लासेज के अध्यक्षता में दिन रविवार को विज्ञान प्रतियोगिता एंव प्रदर्शनी का अयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने माँ सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जेई पीडब्लूडी विशिष्ट अतिथि बृजलाल स्मारक महाविद्यालय रितेश सिंह , कृष्ण कुमार गुप्त, नशीरुदद्दीन रहे । वही इंदर प्रसाद इंटर कालेज बरगदवा अनिल चौधरी , केडीएम गडौरा प्राचार्य राजेश्वर मणि त्रिपाठी , रामहर्ष इंटर कालेज निचलौल बृजेश पांडेय, शम्भू यादव रहे । आए हुए मुख्यअतिथि ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा किया। वही छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच की ओर दर्शाती दिखी । छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का हिस्सा बने। कार्यक्रम का संचालन डी.के सर ने किया । वही डायरेक्टर सुरेश कुमार गुप्त ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। सहायक अध्यापक कृष्ण कांत त्रिपाठी रहे । वही जेई पी.डब्ल्यू डी वरुण शर्मा ने बताया कि छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा किया । छात्र छात्रों को उज्ज्वल भविषय की कामना कर और भी आगे सफलता की ओर आगे बढ़कर माता पिता का नाम रोशन करे । एक से बढ़ कर एक विज्ञान प्रदर्शनी देख वैज्ञानिक सोच की ओर दर्शाती दिखी । वही विज्ञान प्रदर्शनी में नुक्लेअर पावर प्लांट, वेस्ट मैनेजमेंट , रैन वाटर हार्वेस्टिंग , चन्द्रयान 3 मॉडल ने सभी के मन को मोह लिया । अतिथियों ने प्रदर्शनी व रंगोली प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण टॉपर 12 वीं कक्षा पलक निगम को साईकिल , 10 वी प्रथम दिव्यल निगम व 12 वीं प्रथम अनुपटेल को साईकिल देकर सम्मानित किया गया । वही द्वतीय 10 वीं कक्षा के सिद्धार्थ निगम ,12 वीं कक्षा के विशाल को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । वही कुल 82 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}