सात लाख भारतीय रुपए के साथ दो गिरफ्तार ।
महराजगंज । ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा मय हमराह व जनपद की एसओजी टीम व एसएसबी 22 वी वाहिनी के सी समवाय के अधिकारी कर्म गण व कस्टम विभाग के साथ सयुक्त टीम के साथ संयुक्त रुप से सदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध एक व्यक्ति पुरुष व एक महिला आते हुए दिखे जो नेपाल जा रहे थे दोनो को चेकिंग किया गया तो महिला के बैग से 700000 रुपये सात लाख रुपया भारतीय बरामद हुए बरामद रुपये की बारे में कागजात मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहे। उक्त भारतीय रुपये को नेपाल ले जा रहे थे उक्त बरामद रुपये को रखने व ले जाना कस्टम अधिनियम की धारा 11 के अन्तर्गत अपराध है। जिन्हे समय 14.10 बजे मौके पर गिरफ्तार किया गया। उक्त रुपये व अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी खाना किया गया। अभियुक्त की पहचान शिपू कुमार कलवार पुत्र स्व० दयाशंकर तलवार साकिन आमानीगंज चौकी पिपरहवां पाल्हीनन्दन -2 थाना महेशपुर जिला नवलपरासी उम्र 30 वर्ष वही दूसरे अभियुक्ता रिकी जायसवाल उर्फ मधु पत्नी राकेस जायसवाल साकिन पादरी बाजार शिवपुर शहवाजगंज थाना शाहपुर जिला गोरखपुर उम्र 30 वर्ष पहचान हुआ
गिरफ्तार करने वाले पलिस टीम ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा ,उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश, महिला उप निरीक्षक खुश्बु,
कांस्टेबल बलवन्त यादव ,कांस्टेबल अनुप यादव, विशाल कुमार राय निरीक्षक एसएसबी 22 वी वाहिनी
धर्मेन्द्र कुमार पटेल एसएसबी 22 वी वाहिनी , हेडकांस्टेबल जिनेश तिवारी एसएसबी 22 वी वाहिनी महराजगंज
सिटी जीडी भुवा संजय कुमार एसएसबी 22 वी वाहिनी, धर्मेन्द्र कुमार पटेल एसएसबी 22 वी वाहिनी , एसओजी प्रभारी योगेश सिंह,हेडकांस्टेबल अमित सिंह ,रामाआशिष यादव जनपद महराजगंज, हेडकांस्टेबल कुतुबुद्दीन, कस्टम निरीक्षक अरुण कुमार , सूर्य कान्त तिवारी कस्टम निरीक्षक मौजूद रहे ।
