श्रीराम जानकी मूर्ति का हुआ स्थापना।

कुशीनगर्l स्थित नौका विहार परिसर में गुरुवार को पूरे बिधि बिधान पूर्वक भगवान श्रीराम जानकी जी की मूर्ति की स्थापना हुई जिसके मुख्य यजमान थाना प्रभारी निरीक्षक डाक्टर आशुतोष कुमार तिवारी व किशोर कुमार निषाद के हाथों प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गयारामाभार रामेश्वर,( रामदबार ) में सुबह से श्रद्धालु जुटने लगे और मंदिर परिसर में मुख्य यजमान के रूप में थाना प्रभारी निरीक्षक डाक्टर आशुतोष कुमार तिवारी व किशोर कुमार निषाद सत्य प्रकाश तिवारी के साथ साथ और यजमानों के द्वारा श्री राम जानकी जी का मूर्ति का स्थापना कराया गया इस दौरान अखण्ड रामायण पाठ होगा और भब्य भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे में सामिल होने की सम्भावना है मुख्य पुजारी अमर नाथ तिवारी विश्वरंजन श्रीवास्तवकिशोर निषाद अरुण गुप्ताशेखर शर्मा सचिन पाठक दिनेश शुक्ला राजेश शुक्ला श्रीमती लीलावती देवी सुधीश निषाद आदि मौजूद रहे