वायरल वीडियोः मरीज डिस्चार्ज पर 200 रुपये लेने का वीडियो वायरल ।
निचलौल । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र निचलौल में इलाज कराने आए बरवा कृपाल निवासी अपने बच्चे को इलाज कराने आए देर रात इलाज होने के बाद मरीज डिस्चार्ज के बाद परिजनों से स्वास्थ कर्मचारी के ने परिजन से 200 रूपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा । स्टाफ ने जहां एक समय पहले मानवीयता का परिचय देकर वाहवाही लूटी थी, वायरल वीडियो में डिस्चार्ज के नाम पर स्टाफ द्वारा धन उगाही ने खूब किरकरी कराई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल का एक मिनट बाइस सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मरीज के परिजन के द्वारा अस्पताल में हो रही धन उगाही से क्षुब्ध होकर बनाया गया है। कहने के अस्पताल में उपचार फ्री में है, मगर मरीजों को भीतर खाने में स्टाफ अगला द्वारा आर्थिक शोषण किया जाता है।वीडियो में व्यक्ति वार्ड से कैमरा आन कर स्टाफ के पास बाहर पहुंचता है। जहां खड़ा कर्मचारी ने डिस्चार्ज के नाम पर 200 रुपये लिया। उसके बाद वह रुपये सामने खड़ा स्टाफ नर्स को दिया है
इस वीडियो के वायरल होने से अस्पताल की साख पर सवाल खड़ा हो गया? एक ओर सरकार मरीजों का फ्री में उपचार कराने का दंभ भर रही, वहीं अस्पताल स्टाफ मरीजों का शोषण की धन की उगाही में जुटे हैं। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेज सिंह ने कहा कि वीडियो खबर के माध्यम से जानकारी मिली है कल इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बिजय पाण्डेय की रिपोर्ट