महराजगंजउत्तर प्रदेश
अधिशासी अभियन्ता एक माह बीत जाने के बाद नहीं उपलब्ध कराये सूचना ।
महराजगंज । विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुसवां खुर्द निवासी महमूद आलम पुत्र हकीमुल्लाह ने अधिसाशी अभियन्ता नलकूप खण्ड महराजगंज मुख्यालय फरेंदा बनकटी के वहां 26 दिसम्बर 23 को जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005की धारा 6 (1) के तहत कुल आठ विंदुओं पर नवाडीह खुर्द में नियुक्त टयूबेल आपरेटर मोबारक अली पुत्र मो० जहूर के सम्बन्ध में सूचना मांगी गई थी । एक माह बीत जाने के बाद भी अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड टयूबेल आपरेटर के प्रभाव में आकर अभी तक प्रार्थी को सूचना नहीं उपलब्ध कराये । जिससे प्रार्थी को सूचना नहीं मिल रही है वहीं जनसूचना अधिकार अधिनियम की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है कहीं ये तों नहीं है की सूचना देने पर नियुक्ति के समय किये गये कागजात के हेराफेरी में बोतल में छिपा जिन्न बाहर आ जाये और कई अधिकारिओं की गर्दन फंसने लगें ।