कुशीनगरराजनीति

सपा प्रत्याशी पुष्पा जायसवाल ने किया जनसंपर्क, साईकिल को जिताने की अपील।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर । समाजवादी पार्टी (सपा) ने निकाय चुनाव में खड्डा नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा जायसवाल पत्नी अमर जायसवाल सहित सभी वार्डों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सघन जनसम्पर्क एवम् नुक्कड़ सभा कर पार्टी को जीत दिलाने की लोगों से अपील की।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा जायसवाल ने मंगलवार को खड्डा नगर के विभिन्न मुहल्लों में महिलाओं की टोली लेकर सायकिल चुनाव चिन्ह पर मत देने और नगर में तेजी से विकास कार्य कराने की अपील की। वहीं पार्टी के नेताओं ने नगर के सुभाष चौक व हनुमान मंदिर पर चुनावी सभा कर लोगों से भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए भ्रष्टाचार और मंहगाई पर जमकर प्रहार किया। पार्टी नेताओं ने आगामी 4 मई को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पा जायसवाल को भारी मतों से चुनाव जिताने व वार्ड सभासदों के लिए मतदान करने की अपील की। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता मिठाई लाल यादव, मुन्ना राजभर, पूर्व चेयरमैन राजकुमार डालमिया, व्यास मिश्रा, गौरीशंकर उर्फ बबलू जायसवाल, पूर्व प्रमुख भगवान दयाल गुप्ता, विवेक ओझा, सोनू यादव, सरतेज यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}