माउन्ट कार्मल स्कूल में बाल दिवस उत्सव व दिवाली मेला आयोजित

नसरुल्लाह अंसारी की रिर्पोट
कुशीनगर। माउंट कार्मल इंटरनेशनल स्कूल पिपरा जटामपुर में शुक्रवार को बात उत्सव एवं दिवाली मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अलग अलग स्टॉल लगाकर देश के 28 प्रदेशों के व्यंजन बनाकर अतिथियों को चखाया।माउंट कार्मल इंटरनेशनल स्कूल पिपरा जटामपुर में शुक्रवार को बाल उत्सव एवं दीवाली मेले का आयोजन किया गया। जहां उत्तरप्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, हरियाणा, राजस्थान, केरल, मिजोरम, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, पंजाब, गुजरात, नागालैंड, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, सिक्किम आसाम सहित 28 प्रदेशों के परिधान में सजे विद्यालय के होनहारों ने अपने अलग अलग स्टॉल लगाकर उन प्रदेशों के व्यंजन बनाकर अतिथियों को चखाया। जिसे चखकर अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए व्यंजनों की खूब प्रसंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संतोष तिवारी, रामकृता इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, प्रियंका मिश्रा, हेमंत गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, प्रवीण सिंह, राहुल तमंग, आशीष सुंदास, उज्ज्वल थामी, राहुल यादव, मानस मुकुल आदि मौजूद रहे।