बाटी गई मिठाइयां ग्रामीणों ने जताया खुशी,।
पुरन्दरपुर।थाना पुरन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगया निवासी पूर्व ग्राम प्रधान अछैवर पुत्र श्यामलाल को जिला सहकारी बैंक गोरखपुर के डायरेक्टरी चुनाव में फरेंदा तहसील के तरफ से भाजपा प्रत्यासी घोषित किया गया था जिसमे उन्होंने उक्त चुनाव को निर्विरोध जीत हासिल कर इतिहास रच दिया उनके जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित उनके चाहने वालो ने उन्हें खूब सारी बधाई दिया।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत अगया निवासी पूर्व प्रधान को जिला सहकारी बैंक गोरखपुर और महाजगंज के संजुक्त चुनाव में तहसील फरेंदा के तरफ से भाजपा प्रत्यासी घोषित किया गया था उक्त चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्यासी पूर्व प्रधान अछैवर ने निर्विरोध जीत हासिल कर इतिहास रच दिया बताया जाता है की उनके जीत में अहम भूमिका पूर्व प्रधान राधेश्याम चौधरी ने अदा किया उनके सहयोग से यह सम्भव हो सका इस दौरान उन्हें बधाई देने वालो में,भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व प्रधान राधेश्याम चौधरी बिपिन बिहारी,एडवोकेट हेमेंद्र चौधरी,रामजी,दिनेश,रमेश,योगेंद्र,रामजतन वरुण,जितेंद्र वर्मा,डी एन यादव,सहित तमाम लोग सामिल रहे।