पनियरा व परतावल के परिषदीय विद्यालयों में विधायक ने किया टेबलेट वितरण।

पनियरा ।विकास खण्ड पनियरा व परतावल का लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट वितरण का समेकित कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केन्द्र पनियरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह विधायक पनियरा व विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश शुक्ला प्रमुख संघ अध्यक्ष महाराजगंज प्रमुख पनियरा तथा उमेश चन्द जयसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष पनियरा रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ अमरनाथ पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी पनियरा, बीईओ पनियरा व परतावल के द्वारा सरस्वती जी के चित्रपट पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुसाफिर सिंह पटेल खंड शिक्षा अधिकारी परतावल के द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कंपोजिट विद्यालय पनियरा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पनियरा के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि विद्यालयों में टैबलेट प्राप्ति से विद्यालयों में नामांकित छात्रों का जुड़ाव उत्पन्न होगा और साथ ही प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया को भी गति मिलेगी। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जब हम लोग शिक्षा हासिल करने के लिए प्राइमरी स्कूलों में जाते थे। तो खुद ही टाट पट्टी लेकर जाना पड़ता था। लेकिन आज के समय में हमारी सरकार ने जो कायाकल्प योजना के माध्यम से कार्य किया है। वो सब आप लोग देख सकते हैं। उसी के क्रम डिजिटल इंडिया वे तहत स्कूलों में भी टैबलेट वितरण किया जा रहा है। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के प्र०अ०/प्र०प्र०अ० को टैबलेट वितरण किया गया। और सभी को उसका सही इस्तेमाल करने को सुझाव दिया गया। सुधीर कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा के द्वारा बताया गया कि पहले फेज में ब्लॉक के 129 प्राइमरी व कम्पोजिट विद्यालयों कुल 246 टैबलेट का वितरण किया जा चुका है। बाकी अवशेष रह गए विद्यालयों के लिए शासन के मंशा अनुसार कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अरबिन्द पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बबलू यादव भाजपा महामंत्री,रूपेश शर्मा मंडल अध्यक्ष, गुड्डू प्रसाद एडीओ पंचायत,अंगद गुप्ता,मो० अय्यूब अंसारी,प्रमोद पटेल,राजेश यादव,नीरज राय, संजय मौर्य,मुकेश मणि त्रिपाठी,वीरेंद्र सिंह,अतीकुर्रहमान,बृजेश पाण्डेय व समस्त एआरपी,विकास खण्ड पनियरा व परतावल के समस्त प्र०अ० प्रभारी प्र०अ० व बीआरसी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।