पेड़ की डाली काट रहा युवक हाईटेंसन तार के चपेट में आने से मृत्यु ।
महराजगंज ।कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया में रविवार की शाम डाल कटते समय हाईटेंसन तार के चपेट में आने से कमलनाथ पुत्र कोमल उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई।इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुंची कोल्हुई पुलिस विधिक कर्रवाई में जुट गई। ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी कमलनाथ अपने बाग में पेड़ की डाली काट रहे थे।जहां बगल से हाईटेंसन तार गया था।जैसे पेड़ की डाली तार के समीप पहुंचा अचानक हाईटेशन के चपेट में आ गया।युवक पेड़ से नीचे गिर गया।सूचना पाकर स्वजन बाग में पहुंचे तो युवक अचेत पड़ा था।ग्रामीणो के सहयोग से सीएचसी लक्ष्मीपुर लाए जहा बरिष्ट चिकित्सक डा0 जयनेद्र की टीम ने मृत घोषित कर दिया।यह सूचना मिलते ही स्वजन अस्पताल में महिला पुरूष दहाड़ लगाकर रोने लगे इस संदर्भ में प्रभारी थाना निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।