महराजगंजउत्तर प्रदेश
20 दिनों से गुमशुदा युवती राजस्थान से बरामद,किया सुपूर्द।
परसामलिक ।बरगदवा पुलिस ने 20 दिनों पूर्व एक गुमशुदा युवती को सर्विसलांस की मदद से राजस्थान से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया परिजनों ने महराजगंज पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।थानाध्यक्ष बरगदवा दिनेश कुमार के दिशा निर्देशन में एसआई सुनील कुमार मय हमराह का. अनुज कुमार ने सर्विलांस की मदद से 20 दिनों पूर्व गुमशुदा माया पुत्री चंद्रिका निवासी खैरहवा जंगल थाना बरगदवा को खुशखेड़ा थाना खुशखेड़ा अलवर जिला रेवाड़ी राजस्थान से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।बता दे कि परिजनों ने बीते 10 सितंबर को युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।