उत्तर प्रदेशमहराजगंज
पुलिस ने न्यायालय के वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
बृजमनगंज । थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेन्द्र निषाद ग्राम सभा हथिगढ़वा टोला खरहनिया का रहने वाला है। यह मामला किरन बनाम महेन्द्र से जुड़ा है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार, पुलिस टीम को महेन्द्र निषाद की काफी समय से तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।