सफाई के अभाव मे सड़क पर बह रहे गंदा पानी।

घुघली ब्लॉक के अंतर्गत बारीगांव पश्चिम टोला नाली जाम रहने के कारण गली में ही गंदा पानी बह रहा है। नाली का गंदा पानी जमा रहने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गंदे पानी से होकर आवागमन करने को बाध्य हैं। साथ ही नाली से निकलने वाली गंदगी से गांव में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बारीगांव पश्चिम टोला । साथ कूड़ा कचड़ा से भर गया। इसकी सफाई नहीं होने से नाली की स्थिति काफी दयनीय हो गई। सफाई कर्मचारी कभी कभी आता है। आज स्थिति यह है कि नाली का गंदा पानी एवं कचरा सड़क में बह रहा है।
नाली का पानी मुख्य गली में बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। गंदे पानी के दुर्गंध से ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं। इतना ही नहीं सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली समस्या यहां के लिए नासूर बन गया है। लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। बरसात होने पर लोगों की मुश्किल और अधिक खराब हो जाता है। हालात तब और खराब हो जाते हैं जब बारिश का पानी भी नहीं निकल पाता और उल्टा घरों में ही घुसने लगता है। स्थानीय लोगों ने गांव के ग्रामीण कई बार शिकायत ग्राम प्रधान को दिया गया ग्राम लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। सफाई कर्मी बाबू साहब बनकर बैठे हैं।