उत्तर प्रदेशमहराजगंज

सीएमओ के निरीक्षण में बंद मिली सीएचसी बृजमनगंज पर इमर्जेंसी सेवाएं ।

महराजगंज । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने लापरवाही के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज के अधीक्षक डाॅ. सुशील कुमार गुप्ता को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। डाॅ. गुप्ता पर आरोप है कि वह न तो समय से अस्पताल पर उपस्थित रहते हैं और न ही उनका अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण है। यह भी आरोप है कि इनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी की जाती है।
सीएमओ ने बताया कि वह स्वयं 30 मार्च को अस्पतालों के निरीक्षण के लिए निकले। वह करीब डेढ़ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज पहुंचे। जहां पर इमर्जेंसी सेवाएं बंद पाई गई। निरीक्षण के समय चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाॅफ नर्स तथा चतुर्थ श्रेणी कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं पाया गया। प्रसव कक्ष एक दाई के भरोसे छोड़ दिया गया था ।
स्टाॅफ नर्स प्रमिना को उनके आवास से बुलाने पर उपस्थित हुई। फार्मासिस्ट राजेश त्रिपाठी मोबाइल के जरिए संपर्क कर बुलाया गया। इसके बाद करीब 1.55 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलमनहा पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया गया तो वहां एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिला। जबकि बीते 29 मार्च को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देशित किया गया था कि समस्त अधीक्षक और चिकित्सक अपने अपने चिकित्सा इकाईयों पर उपस्थित रहते हुए समस्त राजकीय कार्यों को सम्पादित करेंगे।
सीएमओ ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डाॅ. सुशील कुमार गुप्ता बृजमनगंज सीएचसी अधीक्षक स्वयं गैरहाजिर रहते हैं और उनका अपने अधीन तैनात कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इनके द्वारा अपने राजकीय कार्यों के सम्पादन में कोई रूचि नहीं लिया जा रहा है, साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी की जाती है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}