ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न सदानंद को चुना गया अध्यक्ष ।

नौतनवा। ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ। सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक का अध्यक्ष सदानंद को चुना गया साथ ही महामंत्री विजय मद्धेशिया और शिवसागर चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। मंगलवार को नौतनवा विकासखंड के सभा कक्ष में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संगठन के जिला अध्यक्ष सफाई कर्मी परदुम्न सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। सोमवार 68 मतदाताओं में 66 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए सदानंद तथा रणजीत सिंह चुनाव मैदान में थे। सदानंद के पक्ष में कुल 35 मत पड़े | और रंजीत के पक्ष में 31मत पड़े। सदानंद को बहुमत हासिल करने पर नौतनवा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुना गया। जबकि महामंत्री विजय मद्धेशिया कोषाध्यक्ष शिवसागर निर्विरोध चुना गया । ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा प्रमुख ने भी निर्वाचित पदाधिकारीयो को फूल माला पहनकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान नवनीत त्रिपाठी,सुरेंद्र गुप्ता,विजय यादव,आनंद मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे|