गांजे बाजे के साथ निकाली गई ताजिया जुलूस।

आकाश काश्यप की रिपोर्ट
ठूठीबारी। शनिवार को मोहर्रम का पर्व धूमधाम से मनाया गया । वही क्षेत्रो में मोहर्रम पर ताजिया एंव गाजे बाजे के साथ मुस्लिम समुदायों के द्वारा झांकी झंडे ताजियों के साथ अपने कर्तव्य को दिखाकर भारी संख्या में लोगो ने जुलूस को निकाला । वही ठूठीबारी पुलिस प्रशासन ने पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए क्षेत्रो में मुस्तेद रही । प्रेम भाईचारे से एक दूसरे से गले मिलकर मोहर्रम की मुबारकबाद दी गई । जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने ताजिया जुलूस में भाग लिया । वही ठूठीबारी पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के साथ मुस्तेद रही । मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस सख्त दिखी । मोहर्रम का पर्व भाईचारे की तरह मनाया गया । कोई एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी । साथ ही गांजे बाजे के झूम उठे । पुलिस प्रशासन की जुलूस में पैनी नजर देखी गई । लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व को मनाया । वही लोगो ने बताया मोहर्रम का पर्व गांजे बाजे के साथ धूमधाम से तजिया जुलूस निकाला गया । बाबा से लोगो ने अमन चयन की दुआए मांगी । ताजिया का जुलूस विभन्न मार्गो में निकाली गई ।