महराजगंजउत्तर प्रदेश
इन्वर्टर की बैटरी उतारते समय एक युवक की मौत
घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा माधोपुर में कमरे के बरजे से इन्वर्टर की बैटरी उतारते समय युवक के ऊपर बैटरी गिर गया । जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । घुघली थाना क्षेत्र के बरगदवा माधोपुर मे रविवार को सुबह कमरे के बरजे से इन्वर्टर की बैटरी उतारते समय हादसा हो गया । जिसमे बरगदवा एक युवक की मौत हो गई है । जानकरी के अनुसार बरगदवा माधोपुर निवासी अंगद चौधरी पुत्र बहादुर चौधरी उम्र 25 वर्ष अपने कमरे के बरजे से सीढ़ी लगाकर इन्वर्टर की बैटरी उतार रहा था इसी दौरान सीढ़ी फिशल गया । और युवक निचे गिर गया जिसके सीने पर इन्वर्टर की बैटरी गिर गई जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई है गांव में पसरा मातम परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।