
आकाश काश्यप की रिपोर्ट
ठूठीबारी महराजगंज : बाढ़ बचाव राहत चौपाल लगाकर राजस्व कर्मी सहित टीम ने रामनगर, किशुनपुर सहित लक्ष्मीपुर खुर्द आदि गावों में बाढ़ राहत चौपाल का गांवों के लोगो को जागरूक किया।
जानकारी के मुताबिक दिन रविवार को लेखपाल विशाल भारती की अध्यक्षता में लक्ष्मीपुर खुर्द में बाढ़ प्रबंधन राहत चौपाल लगी । वही किशुनपुर रामनगर के लेखपाल अजय प्रभाकर, बाढ़ प्रबंधन राहत चौपाल आयोजित हुआ। जिसमे बाढ़ जैसी आपदा के समय होने वाले भारी नुकसान से बचने व रोकने के साथ ही आदि आपदाओं से बचने को लेकर जागरूक किया ।इस दौरान दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनवर अली, सचिव रामकिशोर वर्मा ,एएनएम फातिमा कम्प्यूटर ऑपरेटर किरण यादव,रोजगार सेवक पवन कुमार, आशा, आगनवाड़ी सहित आपदा मित्र व रामनगर व किशुनपुर प्रधान सहित प्रधान प्रतिनिधि रामनगर अभय शंकर सिंह, शिवधाम इटहिया मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी , सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।