तीन दिन बाद प्रेमी के साथ गांव पहुँची पत्नी,हंगामा।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव अजब गजब मामला सामने आया है।दो बच्चों की माँ तीन दिन पहले गांव के ही युवक से साथ फरार हो गयी थी। मंगलवार सुबह जैसे ही गांव पहुंचे कि
मौके पर पहुँची पुलिस प्रेमी -प्रेमिका व पति समते पांच को थाने ले गयी । जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व एक ही गांव के फरार प्रेमी-प्रेमिका जैसे ही मंगलवार सुबह महिला अपने प्रेमी के साथ गांव वापस आ गयी तो गांव में तरह तरह की चर्चा होने लगी ।पति ने आरोप लगाया कि घर मे रखा पैसा व जेवर साथ ले गयी जो उसका प्रेमी हड़पना चाहता है।दोनो पक्षो में कहासुनी चल ही रही थी कि इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दिया।मौके पर पहुची पुलिस प्रेमी -प्रेमिका पति व प्रेमी दो भाईओ को थाने उठा लायी।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले की सूचना मिली थी विवाद होने की आशंका को देखते हुए सभी का शांतिभंग में चालान किया गया है।