महराजगंजउत्तर प्रदेश

फाइलेरिया रोग से बचाव अभियान में करें सहयोग : विवेक नारायण।

पनियरा ।फाइलेरिया मुक्ति अभियान को सफल बनाएं जाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवा सेवन कराए जाने के उद्देश्य से स्थानीय पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खां विद्यालय में पी सी आई इंडिया संस्था के जिला समान्यवक विवेक नारायन नें छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक असाध्य रोग है। जब कोई व्यक्ति फाइलेरिया रोग से संक्रमित हो जाता तो आगे चलकर यह बीमारी विकलांगता का रूप धारण कर लेती है और उस व्यक्ति का जीवन कष्टमय हो जाता है। इस रोग का वाहक मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर होता है जो फाइलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति को काट लेता है और संक्रमित व्यक्ति का काटते समय खून चूस लेता है। उसके पेट मे खून के साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परजीवी पहुंच जाते है फिर यह मच्छर रात के समय व्यक्ति को काटता है और और उस व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। फाइलेरिया रोग को आम बोलचाल की भाषा में हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है।.हाथ-पैर में सूजन आ जाना,महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना, हाइड्रोसील में पानी आ जाना इस रोग का लक्षण हैं.इन लक्षणों मे हाइड्रोसील का तो इलाज संभव है । एम.डी.ए अभियान के दौरान दवा सेवन ही इस रोग को होने से बचा सकती हैं इसलिए इस रोग से मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रतिनिधियों के द्वारा आगामी 10 अगस्त से 2 सितंबर तक अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन निः शुल्क कराएगी। यह दवा साल में एक बार ही खानी है. लगातार पांच वर्ष तक दवा का सेवन करने से फाइलेरिया रोग से पूर्ण बचाव किया जा सकता हैं।

कार्यक्रम का संचालन राजेश भारती नें किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां नें कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों व संस्था के प्रति आभार प्रकट किया कि उनके विद्यालय के हजारों छात्र -छात्राओं को इतने गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर जयनाथ प्रजापति, राम नाररायण सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहम्मद सैफ खां, तबरेज आलम खां, औसाफ आलम सोनू, अंबरीश, देवीदीन, शिवनारायण वर्मा, सुनील गुप्ता,श्रीमती पुष्पा गुप्ता, पूनम सिंह, माया वर्मा, श्रीमती रेखा चौरसिया, नूर चश्मी, मोनिता, गुफराना, महेन्द्र सिंह व जलालुद्दीन अंसारी आदि शिक्षक व शिक्षिकायें, छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों नें शपथ लिया कि उक्त रोग से बचाव हेतु आगामी 10 अगस्त को दवा खाने व अन्य लोगों को खिलाने में सहयोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}