महराजगंजउत्तर प्रदेश
फसल की सुरक्षा के लिए लगेगा तारबाड़ व सुरक्षा खाई ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिय हरैया, चमैनिया,पिपरा सोहट,मैरी पिपरी,बेलासपुर, लक्ष्मीपुर कैथवलिया, हरमंदिर कला,बड़हरा विशम्भरपुर,पिपरिया,जंगल गुल्हरिया, नवाबी घाट सहित आदि गाँव जंगल से सटे ग्रामों में जंगली जानवरों द्वारा किसानों के फसल का अत्यधिक नुकसान किया जा रहा है।उक्त समस्या का नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा पहल करते हुए वनमन्त्री को पत्र लिखकर जंगल के किनारे तारबाड़ लगवाने व सुरक्षा खाई कराने के लिए अवगत कराया था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए वनमन्त्री ने डीएफओ महराजगंज को तत्काल स्थलीय निरीक्षक करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जंगल के किनारे बसे गांवों में खुशी की कहर है।