जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर कृष्णा वर्मा ने विद्यालय का नाम किया रोशन ।

घुघली । विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरीगांव के छात्र कृष्णा वर्मा ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय ने कृष्णा वर्मा को माला पहनकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किए, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शासन द्वारा कृष्णा वर्मा को कक्षा 9 से 12 तक 48000 रुपए की छात्रवृति दी जाएगी साथ ही बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल समय से एक घंटा पूर्व आकर प्रतिदिन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा की तैयारी कराता हूँ इस वर्ष पांच छात्र प्रमुख रूप से तैयारी किए लेकिन कृष्ण वर्मा सफलता हासिल किया इसके लिए कृष्णा वर्मा उनकी माता सुमन देवी और पिता परमेश्वर वर्मा को भी ढेर सारी शुभकामनाएं । साथ ही श्री उपाध्याय ने बताया कि गत वर्ष इसी परीक्षा को अनामिका सिंह पुत्री राम सजीवन सिंह ने उत्तीर्ण करके विद्यालय का नाम रोशन किया था इस क्रम को कृष्ण वर्मा ने जारी रखा ।इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक कन्हैया लाल प्रसाद , दिलीप कुमार पटेल सीमा सिंह और दीनानाथ यादव ने भी पढ़ाई में अपनी भूमिका निभाई इसके लिए सभी शिक्षकों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं।