महराजगंजउत्तर प्रदेश

नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा।

बृजमनगंज । थाना परिसर में जन सहयोग से नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु सोमवार की सुबह ग्यारह बजे श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में महिलाओं , बच्चों, स्थानीय पुलिस सहित गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। कलश यात्रा में काफी की संख्या में माताएं ,बहनें और श्रद्धालु सिर पर कलश रख और हाथ में ध्वजा पताका लेकर राम नाम और जय बजरंगबली का नारा लगाते हुए शामिल हुए। इस दौरान ढोल, बाजे व डीजे में बज रहे भक्ति गीतों के धुन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा । कलश यात्रा थाना परिसर से निकल कर विभिन्न सड़कों व वार्डो से होते हुए धानी बाजार स्थित खड़खड़िया घाट के राप्ती नदी के तट पर पहुंची। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के बाद कलश में जल भरा गया। इसके बाद यात्रा पुनः अपने स्थान नव निर्मित हनुमान मंदिर पर वापस लौट आई। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के बाद बजरंग बली जी को स्नान करवाया गया और जजमान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह द्वारा कलश पूजन कर स्थापित किया गया। इस अवसर पर जजमान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि भगवान राम के परम भक्त हम सबों के विघ्नहर्ता हनुमान जी के मंदिर का निर्माण होना हम सब सनातनियों के लिए बड़ा ही गर्व और सौभाग्य की बात हैं। इस तरह के मंदिर निर्माण कार्य में क्षेत्रीय लोगों के बढ़ चढ़कर भाग लेने की उन्होंने सराहना की। इस दौरान अमित कुमार राय, तारकेश्वर वर्मा, श्रवण कुमार शुक्ला, जितेंद्र शर्मा, मनोज जायसवाल, आलोक कुमार सहित क्षेत्र के काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}