महराजगंजउत्तर प्रदेश
तीन वांछित वारंटी गिरफ्तार ।
बरगदवा । पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर एक मुकदमे में वांछित तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर ग्राम न्यायालय नौतनवा रवाना किया।
थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि वांछित वारन्टी के गिरफ्तारी के क्रम में अपराध संख्या 02/2017 धारा 323, 504 व 506 भादवि न्यायालय श्रीमान ग्राम न्यायालय नौतनवा जनपद महराजगंज द्वारा निर्गत वारंट से सम्बन्धित वारंटीगण राजेश नायक,संदीप मिश्रा व नीरज मिश्रा उपरोक्त निवासीगण बरगदवा टोला बरइठवा थाना बरगदवा को गिरफ्तार कर ग्राम न्यायालय नौतनवा रवाना किया गया।