जमीनी विवाद में हुई मारपीट, 10 घायल ।
, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में कुल दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। स्थानीय क्षेत्र के मोलनापुर गांव में मामूली कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में 40 वर्षीय शशिकला पत्नी अखिलेश व 17 वर्षीय ज्योति पुत्री मंगरू घायल हो गईं हैं। वहीं रविवार को असरफपुर गांव में दो पक्षों में जमकर चलें लाठी डंडे में 21 वर्षीय शहना पत्नी नीरज, 50 वर्षीय शोभावती पत्नी प्रेमराज, 23 वर्षीय रोशनी पत्नी सूरज, 53 वर्षीय प्रेमराज पुत्र राम निहोर, 27 वर्षीय सूरज पुत्र प्रेमराज व 32 वर्षीय नरेंद्र गुप्ता पुत्र रामदुलार, 65 वर्षीय रामदुलार पुत्र बदल घायल हो गए। वहीं एराकियाना मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय मो. फैज पुत्र अब्दुल्ला व 47 वर्षीय मुजम्मिल पुत्र फारूक मामूली कहासुनी के दौरान मारपीट में घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया गया।