बच्चों के बुनियादी शिक्षा पर जोर देना आवश्यक

लक्ष्मीपुर।बीआरसी लक्ष्मीपुर सभागार में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का आरंभ बृहस्पतिवार को हुआ। इस प्रशिक्षण को दो कमरे में 50 -50 के बैच में शुरू कराया गया। पहले दिन बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सुदामा ने कहा कि बच्चों में शिक्षा की नींव तैयार करना एफ एल एन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
प्रशिक्षण के पहले दिन बीइओ सुदामा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में बुनियादी शिक्षा पर जोर देना सभी शिक्षकों के लिए आवश्यक है। कक्षा में टीएलएम का प्रयोग करना जरूरी है। इससे बच्चे बेहतर समझ पाते हैं। प्रशिक्षक दुर्गेश श्रीवास्तव, आदित्य नरायन सिंह, सुनील चन्द्र शुक्ला, नागेन्द्र सिंह, तहेंद्र सिंह ने प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षा पर जोर देने की बात कही। प्रशिक्षण में शिक्षकों से कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। इसीलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
शिक्षक इस अवधारणा के अनुरूप बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें। उन्होंने इस दौरान कहा कि अब शिक्षा लक्ष्य केंद्रित है अतः शिक्षक मनोयोग से समयावधि में दक्षताएं पूर्ण करने,कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहें।
इस अवसर पर शिक्षक रजनीश पांडेय, विपिन चन्द्र पटेल, सुधीर मौर्य, अमित कुमार मिश्रा, चन्दा, अनीता, सरिता आदि मौजूद रहे।