महराजगंजउत्तर प्रदेश
नौ सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन ।
महराजगंज । जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश ने बताया कि परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंद नगर, महराजगंज के प्रांगण में 9 सितम्बर, 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा । जिसमें सात कम्पनीयों वी.जी. ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड, क्वेस कॉर्प लिमिटेड इत्यादि द्वारा 500 से अधिक पदों के सापेक्ष चयन किया जाना है। पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल एवं आयु 18 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ एक–एक छायाप्रति लेकर उक्त तिथि को प्रातः 11:00 बजे तक परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंद नगर, महराजगंज में उपस्थित हों। इस सम्बन्ध में कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।