महराजगंजउत्तर प्रदेश
डीएम ने की नन्द बाबा दुग्ध मिशन कि बैठक ।
महराजगंज। जिलाधिकारी के द्वारा नन्द बाबा दुध मिशन के अन्तर्गत बैठक की गयी जिसके अंतर्गत पशुओं में सुधार एवं दुध उत्पादकता में वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना जनपद में संचालित है। इस योजनान्तर्गत स्वदेशी नस्ल यथा- गिर साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी एवं धारपारकर प्रजातियों के पशुपालको को प्रोत्साहित करने हेतु पशुपालकों को चयनित कर दुहान के आधार पर मु0 10000 तथा 15000 धनराशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया हेतु आवेदन पत्र मुख्य विकास अधिकारी, पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रारम्भ की तिथि 20-09-2023 से लागू है। आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल पर https://updairydevelopment.gov.in पर उपलब्ध है।