वित्तीय साक्षरता व्याख्यान का आयोजन

मिठौरा । गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चौक बाजार में सोमवार को वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक महाराजगंज के मोटीवेटर डी. एन. प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता विषय पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भरतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार वित्तीय बचत सभी युवाओं को करना चाहिए। सरकारी बैंकों में बीस रुपए वार्षिक जमा करके दो लाख तक आकस्मिक दुर्घटना का लाभ लिया जा सकता है इसके साथ ही शिक्षा ऋण, अटल पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना का सभी को हिस्सा बनना चाहिए और अपने आय का कुछ अंश बचत के रूप में जमा करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसन्त नारायण सिंह, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सरोज रंजन ने दी।
मनोज पटेल की रिपोर्ट