कुशीनगरउत्तर प्रदेश
आदित्य को जेईई-एडवांस में मिली सफलता।

नसरूल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
, कुशीनगर। खड्डा उपनगर के लब्धप्रतिष्ठ व्यवसायी के पुत्र ने जेईई-एडवांस में आल इंडिया रैंक 3435 पाकर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सुभाष नगर मुहल्ला निवासी संजय अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल ने कोटा के ऐलन से तैयारी कर जेईई-एडवांस में आल इंडिया में 3435 रैंक अर्जित किया है। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आदित्य ने हाईस्कूल की पढ़ाई सनविम इंग्लिश स्कूल वाराणसी से करते हुए 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। इंटरमीडिएट की पढ़ाई अनसुईया सिंघानिया एजुकेशनल एकेडमी कोटा से की। इंटरमीडिएट में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसकी सफलता पर विधायक विवेकानंद पांडेय, पूर्व चेयरमैन डा. निलेश मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा आदि ने हर्ष जताया है।