महराजगंजउत्तर प्रदेश
नाले में पलटी राशन लदा ट्राली ।
मिठौरा क्षेत्र के वनग्राम कम्पार्ट 24 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित करने के लिए ले जा रहे कोटेदार की राशन भरी ट्राली मलाव नाले में पलट गई। गनीमत रहा कि किसी को चोट नही आई। कोटेदार चन्द्रशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत ग्रामीणों में वितरण करने व विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले राशन को सोमवार ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जा रहे थे। सड़क खराब व जंगल का रास्ता होने के कारण रात हो गयी। अभी मलाव नाले पर पहुंचे ही थे कि सड़क खराब होने की स्थिति में 107 बोरी राशन लदा ट्राली अनियंत्रित हो पलट गई। मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की मदद से राशन की बोरियों को दूसरे साधन से ले जाया गया।