घूंघट में महिला प्रधान प्रशिक्षण ले रहे पति देवर सहित अन्य लोग ।

महराजगंज । लक्ष्मीपुर एक तरफ सरकार महिलाओ को आरक्षण देकर आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन रात काम कर रही है।तो वही लक्ष्मीपुर घूंघट में महिला प्रधान पति या अन्य ले रहे प्रशिक्षण जिसे लेकर विकास के खंड जिम्मेदार सरकार के मंशा के विपरीत जाकर माखौल उड़ाने में कोई कोर कासर नही छोड़ रहे है।जिसे लेकर सरकार की छवि पर बुरा प्रभाव दिख रहा।
लक्ष्मीपुर विकास खंड में शुक्रवार को दोपहर उच्च न्यायालय के निर्देश पर ग्राम प्रधानो का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।जिसे महिला ग्राम प्रधानो की संख्या 96 के सापेक्ष 37 महिला प्रधान निर्वाचित होने के बावजूद महिला प्रधान घूंघट में बैठी हुई है। जहा प्रशिक्षण में एक भी महिला नही दिखाई दी।हद तो तब हो गई जब प्रधान के प्रशिक्षण में सफाईकर्मी सहित अन्य लोगो को बैठाकर कोरम पूरा किया गया।इतने महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को विभाग द्वारा नजर अंदाज करना विभाग पर अनेको सवाल खड़ा कर रहा है। इस संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में महिला प्रधान का न होना गंभीर मामला है। जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।