महराजगंजउत्तर प्रदेश
बरामद गुमशुदा बालक: मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई
महराजगंज पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा बालक को मात्र 40 मिनट में खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशान्त मद्धेशिया (उम्र 5 वर्ष), पुत्र सन्नी मद्धेशिया, निवासी बरवा रतनपुर, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर, वर्तमान में बाबा मैरेज हॉल, निचलौल, महराजगंज से अचानक लापता हो गया था।बालक के गायब होने की सूचना परिजनों ने थाना निचलौल में दी। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम सक्रिय हुई और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सतर्कता और तेजी से कार्य करते हुए बालक प्रशान्त को मात्र 40 मिनट में सुरक्षित बरामद कर लिया।बाद में पुलिस टीम ने बालक को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।महराजगंज पुलिस की इस त्वरित और मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
