भब्य रुप से कजरी कार्यशाला का समापन ।

मिठौरा । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के लोकजनजाति संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित सृजन श्रृंखला के अंतर्गत कजरी कार्यशाला के समापन के अवसर पर उत्साह पूर्वक छात्र एव छात्राओं ने कार्यशाला में बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया। रामनरायण फुल बदन इंटर कॉलेज भागाटार मिठौरा में कजरी कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षक दिग्विजय मौर्य ने बनारसी कजरी गीत का बोल की हरे रामा झंखे सबै बृज लाला ,ना आए नंदलाला ए हरि , व क ईसे जाऊ भरन गगरिया श्याम रोके डगरिया ना , और गोरी झूली गई झूलुआ हजार में सावन के बहार में ना,एवम बनारसी कजरी लछुमन कहां जानकी होईहे एहीशन विकट अन्हरिया ना सभी गीतों को गाकर प्रशिक्षक दिग्विजय मौर्या ने सातवें दिन समापन के अवसर पर सुनाया छात्र एव छात्राओं को धून को बहुत ही बारीकियां से समझाया भी उसके बाद सामूहिक रूप से सभी छात्र एवं छात्राओं से गवाया भी इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज रविकांत पटेल रहे एवं विशिष्ट अतिथि मिठौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता व सदर विधायक जय मंगल कनौजिया के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पटेल रहे अतिथियों ने कजरी कार्यशाला में भाग लिए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्होने सम्मानित इस दौरान मिठौरा पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार , विद्यालय के प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्रा ,प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा, अमरनाथ गुप्त, रामप्रताप तिवारी, अरविंद यादव, अभिषेक नायक, राजकुमार यादव, प्रवीण पांडे, सुमन चौधरी , राकेश त्रिपाठी, सूरज कुमार, दीपंकर कुमार, ऋतुराज त्रिपाठी, सुधाकर कुमार, अरूण मिश्रा आदि लोग उपस्थित ,तबला पर पप्पू पांडे, हारमोनियम पर हरी लाल पांडे संगत कर रहे थे।
