
महराजगंज। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर भाजपा का जनसंपर्क अभियान चलाया। परतावल, श्यामदेउरवा, राजपुर, पनियारा, गांगी और मुजूरी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला।केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब, किसान, महिला और नौजवान की सरकार है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं ही इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया है, जबकि विपक्षी दल सिर्फ झूठे वादों और जातिवाद की राजनीति तक सीमित रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों की सरकारें सिर्फ परिवार और तुष्टिकरण तक सिमटी रहीं। जनता की समस्याओं से उनका कभी कोई सरोकार नहीं रहा। उन्होंने कहा कि आज जब मोदी और योगी सरकार जनकल्याण के काम कर रही है तो विपक्ष बौखलाहट में सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों ने मंत्री के सामने स्थानीय समस्याएं—सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार—रखी। इस पर उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि उनकी प्राथमिकता यही है कि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, सतीश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, चेयरमैन उमेश जायसवाल, जनार्दन सिंह, उमेश प्रजापति, देवेंद्र गिरी, गुड्डू सिंह, रुपेश शर्मा, पप्पू दुबे, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सरफराज खान, बाल जी सिंह, आकर्ष श्रीवास्तव, पन्नेलाल जायसवाल, महेंद्र नाथ, वीरेंद्र सिंह, जगदीश यादव, कुणाल यादव, अंकित यादव, भागीरथी पासवान, अनिल निषाद, दुर्गेश गुप्ता और श्रवण गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
….. …………… …..
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने की जनसुनवाई
महराजगंज।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व रोजगार से जुड़ी समस्याएं रखीं। मंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है। पंकज चौधरी ने भरोसा दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। जनसुनवाई में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
