कन्या जन्मोत्सव पर जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने माताओं को दी बधाई पत्र ।

बलरामपुर।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में डीएम पवन अग्रवाल , विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा बेटियों की माताओ को उपहार एवं बधाई पत्र देकर बेटियों के जन्म की खुशियां बनाई गई। बेटियों की माताओं को उपहार स्वरूप बेबी किट, बेटियों के लिए कपड़ा एवं सम्मान पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि बेटियों का जन्म घर में होना सौभाग्य की बात है। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं तथा देश, प्रदेश एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बेटियां आगे बढ़े इसके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है एवं बेटियों की पढ़ाई से लेकर विवाह तक का जिम्मा सरकार द्वारा उठाए जा रहा है।इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल द्वारा माताओं को नवजात बेटियों का नियमित टीकाकरण कराए जाने को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी समय से बेटियों का टीकाकरण कराए एवं आसपास जरूर स्वच्छता रखें।इस अवसर पर सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी , लीसीपीओ प्रदीप द्विवेदी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
के एल यादव की रिपोर्ट
