महराजगंजउत्तर प्रदेश
पाकिस्तान के नंबर से भाजपा नेता को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस ।
महराजगंज ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक को बीते नौ अप्रैल की सायं 4:45 पर एक अंजाम नंबर से वाट्सएप काल आया, जिसमें वह धमकी भरे लहजे में पुत्र के बारे में पूछे जिस पर पाठक द्वारा उसका परिचय पूछे जाने पर वह धमकी देते हुए फोन काट दिया। भाजपा नेता द्वारा जब नंबर की जांच किया गया तो उस नंबर के वाट्सएप पर पाकिस्तान का नंबर होने का जिक्र था। जिस पर भाजपा नेता ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पुरंदरपुर को देने के साथ ही तहरीर देकर प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुरंदरपुर पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।