75 शीशी अवैध नेपाली शराब व एक अदद साइकिल बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

ठूठीबारी । थानाध्यक्ष ठूठीबारी महेन्द्र मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिन बुधवार को उपनिरीक्षक बब्बन प्रसाद वर्मा मय हमराह हेडकांस्टेबल मानिक चन्द कांस्टेबल मनोहर यादव व एसएसबी के टीम आ०पशु० चि० फिरोज खान आ० सहायक हे0का0 सा० सुरेन्द्र चौधरी, सोम राय केरकट्टा द्वारा त्वरित पुलिसिंग करते हुए मुखवीर खास की सूचना पर अवैध तस्करी की रोकथाम में एसएसबी कैम्प ठूठीबारी के पास से समय करीब 11.10 बजे एक व्यक्ति मदन मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम नौनिया टोला नेटुवहिया थाना ठूठीबारी के पास से तस्करी हेतु नेपाल से भारत ला रहे एक बोरे में 75 शीशी अवैध नेपाली शराब को पुलिस टीम द्वारा अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त उपरोक्त के पास से बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 86/25 धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
(आकाश काश्यप की रिपोर्ट)