महराजगंजउत्तर प्रदेश
दुष्कर्म के आरोपित अधेड़ को पुलिस ने भेजा जेल।
कोल्हुई । थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक नाबालिक को बहला फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने अपहरण व पास्को सहित दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार कर ली। पीड़िता की माँ की तहरीर के अनुसार गांव के बगल के रामकृपाल नामक युवक ने उसकी नाबालिक बेटी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद उसे गांव के बाहर छोड़ दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर पहले अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल की उसके बाद पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म व पास्को एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपित को मैनहवा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रामकृपाल को मैनहवा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।