उत्तर प्रदेशमहराजगंज

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में भीषण अग्निकांड 60 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख ।

महराजगंज लक्ष्मीपुर।
शनिवार को लक्ष्मीपुर और कोल्हुई क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में तेज हवाओं के बीच अचानक लगी आग ने भारी तबाही मचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड में लगभग 60 एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को भारी अनाज क्षति का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जंगल गुलहरिया में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। यहां के दर्जनों किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। जिन किसानों को नुकसान हुआ उनमें प्रमुख रूप से विधिभूषण चौबे, घनश्याम, हरिनारायण, सुदर्शन, रामश्री, मुराली, जनार्दन, लालजी चौबे, खिलाड़ी, पिंटू, सतीबुल, मकबूल, गुलाब सहित कई अन्य किसान शामिल हैं। गांववालों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि बुझाने का मौका ही नहीं मिला और कुछ ही घंटों में पूरा खेत खाक हो गया। देखते ही देखते करीब 50 एकड़ खेत की फसल जल कर राख हो गई।
इसी क्रम में ग्राम बनगाई में भी आग का कहर देखने को मिला। यहां रामबचन सिंह, रामबृक्ष सिंह, शिवप्रकाश मद्धेशिया, अनिल कुमार मद्धेशिया, मनोज कुमार मद्धेशिया, सत्यप्रकाश मद्धेशिया, विजय कुमार मद्धेशिया सहित कई किसानों की मेहनत आग की लपटों में जलकर खत्म हो गई।

आग देखकर वित्तमंत्री बदला प्रोग्राम,भड़के ग्रामिण
‐-‐——————————————
अडडा बाजार के निकट ग्राम पंचायत बनगाई में मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के बाद वित्त राज्य मंत्री का प्रोग्राम ग्रामीणों से संवाद के लिए लगाया गया था।उसी समय शिवान आग लग गया।जिससे आधा दर्जन किसानो की फसल जलकर राख हो गई।वही आग को देखते हुए वित्त राज्य मंत्री ने अपना प्रोग्राम स्थगित कर दिया।जिसे लेकर ग्रामीण भड़क गए।और मंत्री पर अपने जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}