पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय बेलवा खुर्द में वार्षिक उत्सव में सेवानिवृत्त को सम्मानित किया गया ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र लक्ष्मीपुर के अंतर्गत पीएम कम्पोजिट विद्यालय बेलवा खुर्द में बुधवार को एक यादगार और भावनात्मक अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं चार सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि उस स्नेह, सम्मान और रिश्तों की अभिव्यक्ति थी, जो शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच वर्षों से पनपते रहे हैं।समारोह के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों, सहकर्मियों और अभिभावकों की आंखें नम हो गईं, जब सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के योगदान को मंच से याद किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम का अध्यापन करने वाले नहीं होते, वे छात्रों के जीवन के निर्माता, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने चारों सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान को अविस्मरणीय बताया और कहा कि उनका शिक्षण कार्य विद्यार्थियों के जीवन में दीर्घकालीन प्रभाव डालेगा।
जानकारी के मुताबिक जिन शिक्षकों को विदाई दी गई, उनमें सुदामा प्रसाद चौहान कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुर फुलवरिया लालचंद गुप्ता कम्पोजिट विद्यालय सोंधी विकास नारायण मिश्रा प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम और जनार्दन प्रसाद कम्पोजिट विद्यालय रामनगर शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों ने तीन दशक से अधिक का शिक्षण कार्य पूर्ण निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ किया। मार्च 2025 उनका अंतिम कार्यकाल रहा, जिसे यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिवार ने भावभीना कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम पीएम श्री कम्पोजिट व विद्यालय बेलवा खुर्द के प्रधानाध्यापक डॉ प्रभुनाथ गुप्त ने आयोजित किए थे।सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और अन्य अधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इन शिक्षकों ने शिक्षा क्षेत्र को गौरवांवित किया है। उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और शिक्षा विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर दिशा देने में हमेशा सहायक रहेंगे।इस आयोजन में डॉ. प्रभुनाथ गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, मोहम्मद जावेद खान, धन प्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, सुरेश प्रजापति, डॉ. देवेंद्र राव, राम सुमेर यादव, रवि शंकर त्रिपाठी, श्याम द्विवेदी, रमेश चौहान, दुर्गेश कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, शैलेश मिश्रा, मिथिलेश सिंह, रेनू गुप्ता, करिश्मा श्रीवास्तव, राम कृपाल, मनोज दूबे, रविन्द्र नाथ यादव, नागेन्द्र नाथ यादव, इसरार अहमद समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर ।
इस भावनात्मक विदाई कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह का संचार किया। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।