घर-घर दस्तक दें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वच्छता के प्रति करें जागरूक -सीडीपीओ ।
बुखार, टीबी,फाइलेरिया , कुपोषित बच्चों और कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की तैयार करें सूची ।
महराजगंज ।विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक पखवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्यो की बाल विकास परियोजना अधिकारी पनियरा डीएन द्विवेदी ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि घर-घर दस्तक दें तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस कार्य में लापरवाही और शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक पखवाड़े में घर-घर जाकर लोगों से मिलें। यदि कोई बुखार से पीड़ित व्यक्ति मिले तो उसे अस्पताल की राह दिखाएं। कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध करें । यदि कोई बच्चा अति कुपोषित मिले तो पोषण पुनर्वास केन्द्र एनआरसी में भर्ती कराएं। पोषण पुनर्वास केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं से परिजनों को अवगत कराएं। अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथ जाएं। यदि किसी व्यक्ति में टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ एवं कालाजार रोग के लक्षण दिखे तो आशा कार्यकर्ता से मिलकर सूचीबद्ध करें। जनसमुदाय को संचारी रोग से बचाव के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। समुदाय को बताएं कि संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्हें स्वच्छ पेयजल का सेवन करने शौचालय का प्रयोग करने तथा सुमन-के विधि से हाथ धुलने का तरीका बताएं।उन्हें यह भी बताएं कि लोग अपने घरों के आस-पास गंदगी और जलभराव न होने दें। यदि कहीं जल जमाव हो तो वहां जला हुआ मोबिल डाल दें। ताकि मच्छर न पनपने पाएं। यदि घरों के आसपास झाड़ियां हो तो उसकी कटाई और सफाई करा दें नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।