उत्तर प्रदेशमहराजगंज

डिप्टी सीएमओ ने किया आयुष्मान आरोग्य केन्द्र नटवां और दुबौली का औचक निरीक्षक ।

महराजगंज ।डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नटवां और दुबौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नटवा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधिकामणि तथा दुबौली की सीएचओ रोशनी पाल केन्द्र पर मौजूद मिलीं। दोनों केन्द्रों पर अभिलेखों का अवलोकन किया। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । नटवां बड़का टोला पर जाकर दस्तक अभियान का जायजा भी लिया ।
डिप्टी सीएमओ डाॅ सिंह ने दोनों सीएचओ को निर्देशित किया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग जरूर होनी चाहिए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, स्ट्रोक के रोग से पीड़ित मरीजों का ब्यौरा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड कराएं । केन्द्र पर आने वाले मरीजों का टेलीकंल्टेंशन के माध्यम से इलाज कराएं। ताकि मरीजों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा मिल सके। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सालय की राह दिखाएं ।
डिप्टी सीएमओ डाॅ सिंह ने कहा कि गर्मी का मौसम है। हीट वेव से बचाव के लिए जन समुदाय को जागरूक करें। उन्हें बताएं कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। गमछा या रूमाल अपने साथ रखें। थोड़ी थोड़ी देर पर तरल पदार्थ जैसे नीबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी पीते रहे। घर अथवा कार्यस्थल पर सूर्य की सीधी रोशनी रोकने के लिए पर्दा लगाएं। गर्मी में अधिक श्रम न करें। गहरे व चटक रंग के टाइट कपड़े भी न पहनें। वहीं पर डिप्टी सीएमओ डाॅ सिंह ने नटवा बड़का टोला पर जाकर दस्तक अभियान का जायजा भी लिया। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बारे में भी जानकारी ली कि वह घर घर जाकर संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करती है कि नहीं? उन्होंने जन समुदाय को जागरूक किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। घर के आसपास गंदगी न होने दें। स्वच्छ पेयजल का सेवन करें । शौचालय और मच्छरदानी का प्रयोग करें । जब आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर पर आए तथा बुखार के मरीजों, टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल करें तो उन्हें खुलकर बताएं । कोई रोग छिपाएं नहीं। कुपोषित बच्चों को के बारें में भी बताएं। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह एवं कम्प्यूटर आपरेटर कमलेश भी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}