मेरी माटी मेरी देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई।

ठूठीबारी ।अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान राजाबारी ऋषिकेश यादव व एसएसबी जवान सहित प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली । अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा रैली में कस्बा वन्दे मातरम भारत माता की जय से पूरा माहौल गूंज उठा । तिरंगा यात्रा की विशालता अपने आप में दिव्य छवि को प्रस्तुत कर रही थी। वही बाइक रैली तिरंगा यात्रा राजाबारी से निकलकर मुख्य चौराहे सहित ठूठीबारी कस्बे में निकाली गई । इस यात्रा में विद्यालय सहित ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर इस अमृत महोत्सव के तहत में भाग लिया । रैली में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम की नारे से माहौल देश भक्ति में डूब गया । ग्राम प्रधान राजाबारी ऋषिकेश यादव ने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई । जिसमें बहादुर स्वतंत्र सेनानियों व वीर सपूतों को याद की गई । इस दौरान चन्द्र मोहन पटेल, प्रदीप जायसवाल, राकेश कुमार , ग्राम प्रधान राजाबारी ऋषिकेश यादव एसएसबी जवान व स्कूली बच्चे मौजद रहे ।