सिवान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लगभग एक बीघा फसल जलकर राख ।
घुघली । घुघली में शनिवार सुबह 11:20 बजे घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा के सिवान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लगभग एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचीस्थानीय पुलिस ने और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेतों के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार ढीले ढाले जिसके कारण वे आपस में टकरा के कारण होने से इससे निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी फसल ने आग पकड़ ली जिसके बाद आग तेजी से फैली और रामपुर बलडीहा निवासी हरीलाल रौनियार, सोनू कशौधन, और पोखरभिंडा निवासी देवेंद्र उपाध्याय के खेतों में खड़ी लगभग एक बीघा फसल को जलाकर राख कर दिया स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया ।