
महराजगंज । पुरन्दरपुर क्षेत्र के मोहनापुर में मंगलवार को करीब तीन बजे टैम्पो और पिकप में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गया। इस भीषण एक्सीडेंट में दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिए। मंगलवार को तीन बजे के लगभग कोल्हुई के तरफ से टेम्पों में करीब 9 लोग सवार थे। टैम्पो जैसे ही मोहनापुर पहुँचा , सामने से तेज रफ्तार से पिकप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना भयंकर था कि टेंम्पो के परखच्चे उड़ गए। इसमे सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहयोग से एम्बुलेंस से सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया। घायलों में जीत बहादुर उम्र 65 वर्ष, निवासी पिपरा परसौनी, विकास यादव 17 वर्ष, निवासी भगीरथपुर, रूपा 28 वर्ष निवासी फरेन्दा, मलखान यादव 55 वर्ष निवासी हरदीडाली, शैलेष सहनी 15 वर्ष निवासी भगीरथपुर, गुड़िया 40 वर्ष निवासी सिंहपुर थरौली, प्रियोम 8 वर्ष निवासी सिंहपुर थरौली, अविनाश पांडेय 22 वर्ष ड्राइवर निवासी फरेंदा के नाम शामिल हैं। चिकित्सक डॉ अरुण गुप्ता व डॉ अंशु सिंह ने बताया कि उक्त सभी घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि घायलों को लक्ष्मीपुर अस्पताल पर भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
