मेरी माटी मेरा देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज।

महराजगंज।दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज अमरनाथ राय के निर्देश के अनुपालन के क्रम में *अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश* विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा खेत खलिहान एवं अनेक देवस्थान से मुट्ठी मुट्ठी भर मिट्टी लेकर कलश में रखा गया। साथ ही साथ इस कलश के साथ तिरंगा भी लगा रहा जो हमारे देश की आन बान शान शौर्य पराक्रम और अभियान का प्रतीक है। इस अवसर पर एक अत्यंत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें भारत माता रानी लक्ष्मीबाई हमारे देश के किसान देश के जवान और तिरंगा लिए हुए छात्र-छात्राएं अत्यंत ही आकर्षण का केंद्र रही।
भारत माता के रूप में लक्ष्मी झांसी की रानी के रूप में करीना और निशा किसान के रूप में आदित्य गिरी और शिवम गुप्ता के साथ ही साथ मिट्टी भर कलश के साथ छात्राएं उपस्थित रही। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव द्वारा काकोरी कांड की वर्षगांठ पर उससे संबंधित विषय को छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विनोद कुमार विमल पूनम सिंह एवं सिंपल कुमारी द्वारा तथा संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। झांकी की प्रस्तुति देख विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह ने छात्राओं एवं छात्रों को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं अर्पित की तथा देश की मिट्टी की महत्ता को बताया एवं अपने देश के लिए सदैव समर्पण की भावना व्यक्त करने के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामसुखी यादव विनोद कुमार यादव कृष्णानंद शुक्ल भवानी शंकर पांडेय रमेश कुमार सिंह सुनील कुमार फूलबदन तबारक अली अखिलेश कुमार मिश्र के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सूचना मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी द्वारा दी गई।