रंगोली प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, संलोनी द्वितीय तथा पुष्पा तृतीय स्थान पर रही

कुशीनगर।* उप नगर के वार्ड नं सात किराना मंडी में सोमवार को रामोत्सव का आयोजन में शाम चार बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रंगोली में विभिन्न विद्यालय के पैसठ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इन छात्राओं के द्वारा बनाए गये रंगोली में तीन टीमे शामिल थी। प्रतियोगिता में बनाए गये रंगोली को फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम ,बासुकी गुप्ता,मनोज कुंदन दुर्गेश जायसवाल सहित पांच सदस्यीय टीम ने सबसे सुंदर रंगोली के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के छात्राओं का चयन किया । इन टीमो में से प्रथम स्थान के लिए खुशुबू,वंदना, रुपाली, निकिता, पलक,द्वितीय स्थान के लिए संलोनी, सोंनी, तथा तृतीय स्थान के पुष्पा, खुशुबू, गुंजन को चुना गया। विधायक व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पायी टीमो को शील्ड देकर सम्मानित किया। उपस्थित प्रतिभागियों व नगर के लोगो को संम्वोंधित करते विधायक ने कहांकि आज रंगोली प्रतियोगिता में पुरस्कृत हो रहीं छात्राए आगे चलकर समाज में नारी सशक्तिकरण की मिशाल बनेगी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संम्वोंधित करने वालों में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम,अबि दुर्गेश जायसवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल अबिनाश रौनीयार, कार्तिक जायसवाल सहित आदि शामिल रहे।
नसरूल्लाह अंसारी रिपोर्ट की