डूबते सूर्य को अर्घ देकर महिलाओं ने की छठ पूजा ।
महराजगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित ठाकुरद्वारा पोखरे एवं साहब पोखरे पर छठ पूजा के तीसरे दिन ब्रती महिलाओं ने बेदी के सम्मुख पूजन करते हुए देर शाम जल में खडे होकर डूबते सूर्य भगवान को अर्घ दिया।बिहार प्रांत से शुरू हुआ ये त्योहार भारत मे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा, देवी प्रकृति के छठे रूप और भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है। छठी मैया की पूजा महिलाएं पति की लंबी दिर्घायु पुत्र प्राप्ति के लिए एवं घर में धन वैभव वृद्धि एवं खुशहाली के लिए करती हैं। विभिन्न प्रकार के फलों के साथ निर्जला उपवास रखकर पूजा करती हैं। छठ पूजा को महिलाओं के साथ साथ मर्द भी रखते हैं. यह पूजा विशेष कर अपने संतानो की सुख समृद्धी और लंबी आयु के लिए किया जाता है छठ पूजा के पहले दिन नहा- खा होता है, दूसरे दिन खरना होता है और तीसरे और चौथे दिन शाम और सुबह का अर्घ दिया जाता है. इस तरह यह चार दिवसीय त्योहार है।नगर पंचायत द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए पोखरे के चारों तरफ सीढियों पर रस्सी लगाई गई है। टेंट एवं लाइट के ब्यापक इंतजाम किया गया है।महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाया गया है। हर वर्ष की भांति इस बार भी जागरण एवं झांकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभासद मनोज जायसवाल द्वारा छठी मैया की मूर्ति पूजा स्थापित किया गया।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त महिला एवं पुरुष कांस्टेबल के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। इसी क्रम में आर्दश नगर पंचायत आनंद नगर के दुर्गा मंदिर पोखरे पर पूर्व नगर अध्यक्ष सभासदों व पुलिस बल के साथ व्यापक इंतजाम कर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा पूर्व की भांति इस वर्ष भी जागरण एवं झांकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया है । सुरक्षा की दृष्टिगत फरेंदा पुलिस मुस्तैद दिखी ।